जानकारी ही बचाव विश्व भर में हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है,लोगो को एक्वायर्ड इम्युनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम के बारे में जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद भारत मे हर साल10 लाख से ज्यादा मामले देखने ,सुनने को मिलते हैं। वैसे तो मौजूदा समय में इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। मगर अब भी समाज में इससे जुड़े कई ऐसे भ्रम फैले हुए हैं जिसे जानकारी के अभाव में सच मान लिया जाता है। अब जैसे कि एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब लोग जीवन का अंत समझने लगते हैं, उन्हें लगता है कि एड्स हो गया, मगर यह पूरा सच नहीं है। एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एड्स नहीं  ए.आर.टी.सेंटर बताती है कि एचआईवी पॉजीटिव होना और एड्सग्रस्त होना दोनों अलग बातें हैं। उपचार द्वारा एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिसिएंशी वायरस) को रोका जा सकता है। जबकि एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिसिएंशी सिंड्रोम) एचआईवी संक्रमण के कारण होता है।उनका कहना है कि एचआईवी वायरस, एड्स एक बीमारी। एचआईवी के शरीर में दाखिल होने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और शरीर पर तरह तरह की बीमारियां व संक्रमण पैदा करने वाले वायरस हमले करने लगते हैं। वे बताते है कि एचआईवी स्थांंतरित होता है, एड्स नहीं। लोग एड्स मरीजों से दूरी बनाकर रखते हैं। कहते हैं 'मुझे एड्स मत दो।' मगर यह जान लेना जरूरी है कि एचआईवी एक इंसान से दूसरे इंसान में स्थांतरित होता है, ना कि एड्स। शारीरिक संबंध, संक्रमित खून व इंजेक्शन से एड्स नहीं एचआईवी होता है। उनका मानना है कि एचआईवी को नियंत्रित कर सकते हैं, एड्स को नहीं। एचआईवी को नियंत्रित किया जा सकता है, इसमें इंसान के जीने की अधिक संभावनाएं होती हैं। मगर एड्स की स्थिति में प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से खत्म हो जाती है। यह लाइलाज है और दुनिया की खतरनाक बीमारियों में शामिल है। देखा जाए तो एड्‌स’ एक जानलेवा बीमारी है जो धीरे-धीरे समूचे विश्व को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । दुनियाभर के चिकित्सक व वैज्ञानिक वर्षों से इसकी रोकथाम के लिए औषधि की खोज में लगे हैं परंतु अभी तक उन्हें सफलता की कुंजी नहीं मिल सकी। पूरे विश्व में ‘एड्‌स’ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हैं।बाल में खाल उखाड़ने की आदत इस देश को सदा से रही है,इसे बेहतर होगा कि स्वास्थ्य रहे ,सुरक्षित रहे।ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले लोगो को जागरूक करे क्योंकि अंधविश्वास की ज्वालामुखी में लाखों की जान जा सकती हैं,सतकर्ता ही ,बचाव है। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है यानी कि यह एक महामारी है। जिसके मुख्य तीन कारण है- असुरक्षित यौन संबंध,रक्त आदान-प्रदान,माँ से शिशु में संक्रमण। आमतौर पर दूषित इंजेक्शन इस्तेमाल करने से भी संक्रमण बढ़ रहा। बीबीसी की हालिया रिपोर्ट में पढ़ने को मिला" एड्स को चौथा खम्भा जाने वाले सतर्क, बताया की आज यही चौथा खम्भा मृत्यु दर का सबसे बड़ा कारण बन गया है। "जिसमे करोड़ो लोगो की जान गयी,जिसमे बच्चों की दर ज्यादा पाई गई। ए.आर.टी.सेंटर का मानना है कि अधिकतर जान गलत अवधारणाओ से जाती है।जिसका मात्र कारण पूर्ण जानकारी का न होना। बीएचयू अस्पताल बताते है कि एचआईवी वही मरीज आते हैं, जिनको चिकित्सक रेफर करते हैं। लेकिन कुछ यहां पर जांच के लिए ज्यादातर मरीज खुद चल कर भी आ रहे हैं। इस वर्ष स्त्री पुरुष और बच्चे मिलाकर अब तक 2749 मरीजों की जांच की जा चुकी है।एआरटी सेंटर के आंकड़ों पर गौर करें तो इस सेंटर का शुभारम्भ वर्ष 2011 में हुआ उस दौरान लगभग पांच सौ मरीजों का पंजीकरण किया गया था, जो समय के साथ बढ़ते हुए नवम्बर 2017 तक 3171 पहुँच गया। जिनका पंजीकरण कर इलाज किया जा रहा है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अभी तक एचआईवी संक्रमित महिला व पुरुष ही होते थे लेकिन इस महामारी जनित बीमारी में अब थर्ड जेण्डर भी शामिल हो चुके हैं। जिन मरीजो की रिपोर्ट एचआईवी पाजिटिव है,उनका एआटी और बेस लाइन सीडी-4 टेस्ट किया जाता है।जांच के बाद ही रिपोर्ट के मुताबिक उनका इलाज चलता है। ए.आर.टी.सेंटर का मानना है कि लोगो को एचआइवी के लक्षण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे, खासतौर पर उन लोगो को जो एड्स जैसी बीमारी से घबराते या शरमाते है। आइए जानते है इसके कुछ लक्षण- कई-कई हफ्तों तक लगातार बुखार रहना,हफ्तों खांसी रहना, वजन का घटना, मुँह में घाव होना,भूख खत्म  हो जाना,दस्त  लगना,गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना,त्वचा पर दर्द भरे और खुजली वाले दोदरे या चकत्तेश हो जाना,सोते समय पसीना आना। आइए अब जानते है एचआइवी सुरक्षा के उपाय- अगर आप एचआईवी से संक्रमित हैं और गर्भधारण करना चाहती हैं, तो चिकित्सक से परामर्श ले,असुरक्षित संबंधों से बचें,डिस्पोज़ेबल सिरिंज या सूर्इ का ही प्रयोग करें।  

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट